Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मेरी एक कोशिश

मेरी एक कोशिश

मुझे उड़ना नहीं आता, पर उड़ने की कोशिश तो कर सकता हूँ। मुझको पढ़ना नहीं आता, पर पढ़ने की कोशिश तो कर सकता हूँ। मुझे लिखना नहीं आता, पर लिखने की कोशिश तो कर सकता हूँ। मुझे सुनाने की आदत है, सुनने की नहीं, पर सुनने की कोशिश तो कर सकता हूँ। मुझे कुछ नहीं आता,सबको लगता है, पर जानने की कोशिश तो कर सकता हूँ। दुनिया करती है दुसरो से तुलना, पर खुद को पहचानने की कोशिश तो कर सकता हूँ। जिस पल में न मिले खुशी, उस पल को भूलने की कोशिश तो कर सकता हूँ। जब न दिखे कोई रास्ता, तब रास्ता तलाशने की कोशिश तो कर सकता हूँ। जब न दे कोई मेरा साथ, तो अकेले चलने की कोशिश तो कर सकता हूँ। जिंदगी जीने के लिए,कर न खुद को उदास, अपने आप पर यकीन करने की कोशिश तो कर सकता हूँ। यहाँ हर बात अजीब है, पर उसे समझने की कोशिश तो कर सकता हूँ। मुझे लगता है डर, अपनी हार से, पर उसका सामना करने की कोशिश तो कर सकता हूँ। कर जाऊँ कुछ ऐसा काम, दुनिया में रह जाये मेरा नाम। ऐसा होना जरूरी तो नहीं, पर ऐसा करने की कोशिश तो कर सकता हूँ।। By: Monica Chaurasia